-
2 तीमुथियुस 1:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 उसने हमें बचाया है और पवित्र बुलावा दिया है।+ मगर यह बुलावा हमें अपने कामों की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए मिला है क्योंकि यह परमेश्वर का मकसद था और उसने हम पर महा-कृपा की थी।+ उसने हम पर यह महा-कृपा मसीह यीशु की वजह से मुद्दतों पहले की थी। 10 मगर अब हमारे उद्धारकर्ता मसीह यीशु के प्रकट होने की वजह से इस महा-कृपा के बारे में हमें साफ समझ दी गयी है।+ उसने मौत को मिटा दिया+ और खुशखबरी के ज़रिए+ इस बात पर रौशनी डाली है कि जीवन+ और अनश्वरता+ कैसे मिलेगी।
-