1 कुरिंथियों 9:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 उसी तरह, प्रभु ने खुशखबरी सुनानेवालों के लिए भी यह आज्ञा दी कि खुशखबरी से उनका गुज़र-बसर हो।+ गलातियों 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इतना ही नहीं, जिसे परमेश्वर का वचन सिखाया* जाता है, वह उस इंसान को सब अच्छी चीज़ों का साझेदार बनाए जो उसे सिखाता है।*+ इब्रानियों 13:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 इतना ही नहीं, भलाई करना और जो तुम्हारे पास है उसे दूसरों में बाँटना मत भूलो+ क्योंकि परमेश्वर ऐसे बलिदानों से बहुत खुश होता है।+
6 इतना ही नहीं, जिसे परमेश्वर का वचन सिखाया* जाता है, वह उस इंसान को सब अच्छी चीज़ों का साझेदार बनाए जो उसे सिखाता है।*+
16 इतना ही नहीं, भलाई करना और जो तुम्हारे पास है उसे दूसरों में बाँटना मत भूलो+ क्योंकि परमेश्वर ऐसे बलिदानों से बहुत खुश होता है।+