15 यह बात और भी साफ हो गयी है क्योंकि अब हमारे लिए एक और याजक+ आ चुका है जो मेल्कीसेदेक जैसा याजक है।+ 16 वह इसलिए याजक नहीं बना कि वह उस गोत्र से है जिसके वंशज कानून की माँग के मुताबिक याजक बन सकते थे, बल्कि वह उस शक्ति से याजक बना जो उसे अविनाशी जीवन देती है।+