-
यिर्मयाह 31:31-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 यहोवा ऐलान करता है, “देख! वे दिन आ रहे हैं जब मैं इसराएल के घराने और यहूदा के घराने के साथ एक नया करार करूँगा।+ 32 वह उस करार जैसा नहीं होगा जो मैंने उनके पुरखों के साथ उस दिन किया था जब मैं उन्हें हाथ पकड़कर मिस्र से निकाल लाया था।+ यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं उनका सच्चा मालिक* था, फिर भी उन्होंने मेरा करार तोड़ दिया।’”+
33 यहोवा ऐलान करता है, “उन दिनों के बाद मैं इसराएल के घराने के साथ यही करार करूँगा। मैं अपना कानून उनके अंदर डालूँगा+ और उनके दिलों पर लिखूँगा।+ मैं उनका परमेश्वर होऊँगा और वे मेरे लोग होंगे।”+
34 यहोवा ऐलान करता है, “इसके बाद फिर कभी कोई अपने पड़ोसी और भाई को यह कहकर नहीं सिखाएगा, ‘यहोवा को जान!’+ क्योंकि छोटे से लेकर बड़े तक, सब मुझे जानेंगे।+ मैं उनका गुनाह माफ करूँगा और उनका पाप फिर कभी याद नहीं करूँगा।”+
-