3 हारून को चाहिए कि वह इन दीयों को, जो तंबू में गवाही के संदूक के पासवाले परदे की इस तरफ हैं, यहोवा के सामने शाम से सुबह तक लगातार जलाए रखने का इंतज़ाम करे। यह नियम पीढ़ी-दर-पीढ़ी सदा के लिए तुम पर लागू रहेगा। 4 हारून को यहोवा के सामने शुद्ध सोने की दीवट+ पर ये दीए हमेशा तरतीब से रखने चाहिए।