-
उत्पत्ति 27:27-29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 तब वह इसहाक के पास आया और उसे चूमा और इसहाक को एसाव के कपड़ों की महक आयी।+ तब इसहाक ने उसे आशीर्वाद दिया और कहा,
“देख, मेरे बेटे की महक उस मैदान की महक की तरह है जिसे यहोवा ने आशीष दी है। 28 सच्चे परमेश्वर से मेरी यही दुआ है कि वह तुझे आकाश की ओस,+ धरती की उपजाऊ ज़मीन+ और बहुतायत में अनाज और नयी-नयी दाख-मदिरा दे।+ 29 देश-देश के लोग तेरी सेवा करें और सभी राष्ट्र तेरे सामने अपना सिर झुकाएँ। तू अपने भाइयों का मालिक हो और तेरे भाई तेरे सामने सिर झुकाएँ।+ जो कोई तुझे शाप दे वह शापित ठहरे और जो कोई तुझे आशीर्वाद दे उसे आशीर्वाद मिले।”+
-
-
उत्पत्ति 27:38-40पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
38 एसाव ने अपने पिता से कहा, “क्या तेरे पास सिर्फ यही एक आशीर्वाद था? नहीं मेरे पिता, मुझे भी आशीर्वाद दे, मुझे भी!” यह कहकर एसाव फूट-फूटकर रोने लगा।+ 39 उसके पिता इसहाक ने कहा,
“देख, तेरा बसेरा धरती की उपजाऊ ज़मीन से कोसों दूर होगा और वहाँ आकाश की ओस नहीं पड़ेगी।+ 40 तू अपनी तलवार के दम पर जीएगा+ और अपने भाई की गुलामी करेगा।+ लेकिन जब तुझसे गुलामी का यह जुआ उठाना और बरदाश्त नहीं होगा, तब तू अपनी गरदन से यह जुआ तोड़ फेंकेगा।”+
-