इब्रानियों 2:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तो हम उस उद्धार के मामले में जो इतना महान है, लापरवाही बरतकर कैसे बच सकेंगे?+ इसके बारे में सबसे पहले हमारे प्रभु ने बताया था+ और फिर जिन लोगों ने उससे यह सुना था उन्होंने हमारे लिए इसे पुख्ता किया। इब्रानियों 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए पवित्र भाइयो, तुम जो स्वर्ग के बुलावे* में हिस्सेदार हो,+ उस प्रेषित और महायाजक यीशु पर ध्यान दो जिसे हम मानते हैं।+ इब्रानियों 7:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 उसी के मुताबिक यीशु एक बेहतर करार का ज़ामिन* ठहरा है।+
3 तो हम उस उद्धार के मामले में जो इतना महान है, लापरवाही बरतकर कैसे बच सकेंगे?+ इसके बारे में सबसे पहले हमारे प्रभु ने बताया था+ और फिर जिन लोगों ने उससे यह सुना था उन्होंने हमारे लिए इसे पुख्ता किया।
3 इसलिए पवित्र भाइयो, तुम जो स्वर्ग के बुलावे* में हिस्सेदार हो,+ उस प्रेषित और महायाजक यीशु पर ध्यान दो जिसे हम मानते हैं।+