रोमियों 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए कि मसीह ने भी खुद को खुश नहीं किया+ ठीक जैसा लिखा है, “जो तेरी निंदा करते हैं, उनकी निंदा-भरी बातें मुझ पर आ पड़ी हैं।”+ 2 कुरिंथियों 12:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 मैं मसीह की खातिर कमज़ोरियों में, बेइज़्ज़ती में, तंगी में, ज़ुल्मों और मुश्किलों में खुश होता हूँ। क्योंकि जब मैं कमज़ोर होता हूँ, तभी ताकतवर होता हूँ।+ 1 पतरस 4:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अगर मसीह के नाम की खातिर तुम्हें बदनाम* किया जा रहा है, तो तुम सुखी हो+ क्योंकि परमेश्वर की पवित्र शक्ति और इसकी महिमा तुम पर है।
3 इसलिए कि मसीह ने भी खुद को खुश नहीं किया+ ठीक जैसा लिखा है, “जो तेरी निंदा करते हैं, उनकी निंदा-भरी बातें मुझ पर आ पड़ी हैं।”+
10 मैं मसीह की खातिर कमज़ोरियों में, बेइज़्ज़ती में, तंगी में, ज़ुल्मों और मुश्किलों में खुश होता हूँ। क्योंकि जब मैं कमज़ोर होता हूँ, तभी ताकतवर होता हूँ।+
14 अगर मसीह के नाम की खातिर तुम्हें बदनाम* किया जा रहा है, तो तुम सुखी हो+ क्योंकि परमेश्वर की पवित्र शक्ति और इसकी महिमा तुम पर है।