यशायाह 25:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 वह मौत को हमेशा के लिए निगल जाएगा,*+सारे जहान का मालिक यहोवा हर इंसान के आँसू पोंछ देगा+और पूरी धरती से अपने लोगों की बदनामी दूर करेगा। यह बात खुद यहोवा ने कही है। रोमियों 8:20, 21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 इसलिए कि सृष्टि व्यर्थता के अधीन की गयी,+ मगर अपनी मरज़ी से नहीं बल्कि इसे अधीन करनेवाले ने आशा के आधार पर इसे अधीन किया। 21 इस आशा के आधार पर कि सृष्टि भी भ्रष्टता की गुलामी से आज़ाद होकर परमेश्वर के बच्चे होने की शानदार आज़ादी पाएगी।+ 1 कुरिंथियों 15:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 सबसे आखिरी दुश्मन जो मिटा दिया जाएगा, वह है मौत।+
8 वह मौत को हमेशा के लिए निगल जाएगा,*+सारे जहान का मालिक यहोवा हर इंसान के आँसू पोंछ देगा+और पूरी धरती से अपने लोगों की बदनामी दूर करेगा। यह बात खुद यहोवा ने कही है।
20 इसलिए कि सृष्टि व्यर्थता के अधीन की गयी,+ मगर अपनी मरज़ी से नहीं बल्कि इसे अधीन करनेवाले ने आशा के आधार पर इसे अधीन किया। 21 इस आशा के आधार पर कि सृष्टि भी भ्रष्टता की गुलामी से आज़ाद होकर परमेश्वर के बच्चे होने की शानदार आज़ादी पाएगी।+