यिर्मयाह 31:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 यहोवा जिसने दिन की रौशनी के लिए सूरज बनाया,रात की रौशनी के लिए चाँद-सितारों के नियम ठहराए,*जो समुंदर को झकझोरता है, लहरों को उछालता है,जिसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है, वह कहता है:+ 2 कुरिंथियों 4:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इसलिए कि परमेश्वर ने ही कहा था, “अंधकार में से रौशनी चमके।”+ उसी ने हमारे दिलों पर अपनी रौशनी चमकायी है+ ताकि हम उन्हें परमेश्वर के उस शानदार ज्ञान से रौशन करें जो मसीह के चेहरे से झलकता है।
35 यहोवा जिसने दिन की रौशनी के लिए सूरज बनाया,रात की रौशनी के लिए चाँद-सितारों के नियम ठहराए,*जो समुंदर को झकझोरता है, लहरों को उछालता है,जिसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है, वह कहता है:+
6 इसलिए कि परमेश्वर ने ही कहा था, “अंधकार में से रौशनी चमके।”+ उसी ने हमारे दिलों पर अपनी रौशनी चमकायी है+ ताकि हम उन्हें परमेश्वर के उस शानदार ज्ञान से रौशन करें जो मसीह के चेहरे से झलकता है।