2 फिर सच्चे परमेश्वर के बेटे+ धरती की औरतों पर ध्यान देने लगे कि वे कितनी खूबसूरत हैं। इसलिए उन्हें जो-जो अच्छी लगीं उन सबको अपनी पत्नी बना लिया। 3 तब यहोवा ने कहा, “मैं इंसान को हमेशा तक बरदाश्त नहीं करूँगा,+ क्योंकि वह पापी है। इसलिए उसके दिन 120 साल के होंगे।”+