उत्पत्ति 7:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 अब सिर्फ सात दिन बचे हैं, मैं 40 दिन और 40 रात+ तक धरती पर पानी बरसाऊँगा।+ मैंने धरती पर जितने भी इंसान और जीव-जंतु बनाए हैं, उन सबको मिटा दूँगा।”+ 1 पतरस 3:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 जिन्होंने नूह के दिनों में परमेश्वर की आज्ञा के खिलाफ काम किया था, जब परमेश्वर सब्र से इंतज़ार कर रहा था+ और नूह का जहाज़ बन रहा था,+ जिस पर सवार होकर चंद लोग यानी आठ लोग* पानी से बचाए गए थे।+
4 अब सिर्फ सात दिन बचे हैं, मैं 40 दिन और 40 रात+ तक धरती पर पानी बरसाऊँगा।+ मैंने धरती पर जितने भी इंसान और जीव-जंतु बनाए हैं, उन सबको मिटा दूँगा।”+
20 जिन्होंने नूह के दिनों में परमेश्वर की आज्ञा के खिलाफ काम किया था, जब परमेश्वर सब्र से इंतज़ार कर रहा था+ और नूह का जहाज़ बन रहा था,+ जिस पर सवार होकर चंद लोग यानी आठ लोग* पानी से बचाए गए थे।+