13 साथ ही उन्हें खाली रहने और घर-घर घूमने की आदत पड़ जाती है। हाँ, वे न सिर्फ खाली रहती हैं बल्कि उन्हें गप्पे लड़ाने की आदत पड़ जाती है और वे दूसरों के मामलों में दखल देती रहती हैं।+ वे ऐसी बातों के बारे में बोलती हैं जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिए।
20 क्योंकि अगर तुम्हें पाप करने की वजह से पीटा जाता है और तुम सहते हो, तो इसमें तारीफ की क्या बात है?+ लेकिन अगर तुम अच्छा काम करने की वजह से दुख सहते हो, तो परमेश्वर की नज़र में यह अच्छी बात है।+