मत्ती 5:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 सुखी हैं वे जो सही काम करने की वजह से ज़ुल्म सहते हैं+ क्योंकि स्वर्ग का राज उन्हीं का है। प्रेषितों 5:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 तब वे महासभा के सामने से इस बात पर बड़ी खुशी मनाते हुए अपने रास्ते चल दिए+ कि उन्हें यीशु के नाम से बेइज़्ज़त होने के लायक तो समझा गया। 1 पतरस 4:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अगर मसीह के नाम की खातिर तुम्हें बदनाम* किया जा रहा है, तो तुम सुखी हो+ क्योंकि परमेश्वर की पवित्र शक्ति और इसकी महिमा तुम पर है।
41 तब वे महासभा के सामने से इस बात पर बड़ी खुशी मनाते हुए अपने रास्ते चल दिए+ कि उन्हें यीशु के नाम से बेइज़्ज़त होने के लायक तो समझा गया।
14 अगर मसीह के नाम की खातिर तुम्हें बदनाम* किया जा रहा है, तो तुम सुखी हो+ क्योंकि परमेश्वर की पवित्र शक्ति और इसकी महिमा तुम पर है।