इफिसियों 6:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 हे दासो, जो दुनिया में तुम्हारे मालिक हैं,+ उनसे डरते और थरथराते हुए मन की सीधाई से उनकी आज्ञा मानो, जैसे तुम मसीह की मानते हो। कुलुस्सियों 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 हे दासो, जो दुनिया में तुम्हारे मालिक हैं हर बात में उनकी आज्ञा मानो,+ सिर्फ तब नहीं जब वे तुम्हें देख रहे हों, मानो तुम इंसानों को खुश करना चाहते हो, बल्कि मन की सीधाई से और यहोवा* का डर मानते हुए ऐसा करो। 1 तीमुथियुस 6:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जितने भी दास हैं, वे सब अपने मालिकों को पूरे आदर के लायक समझें+ ताकि परमेश्वर के नाम और मसीही शिक्षाओं की कभी बदनामी न हो।+ तीतुस 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 जो दास हैं वे सब बातों में अपने मालिकों के अधीन रहें,+ उन्हें खुश करें, पलटकर जवाब न दें,
5 हे दासो, जो दुनिया में तुम्हारे मालिक हैं,+ उनसे डरते और थरथराते हुए मन की सीधाई से उनकी आज्ञा मानो, जैसे तुम मसीह की मानते हो।
22 हे दासो, जो दुनिया में तुम्हारे मालिक हैं हर बात में उनकी आज्ञा मानो,+ सिर्फ तब नहीं जब वे तुम्हें देख रहे हों, मानो तुम इंसानों को खुश करना चाहते हो, बल्कि मन की सीधाई से और यहोवा* का डर मानते हुए ऐसा करो।
6 जितने भी दास हैं, वे सब अपने मालिकों को पूरे आदर के लायक समझें+ ताकि परमेश्वर के नाम और मसीही शिक्षाओं की कभी बदनामी न हो।+