मत्ती 5:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 सुखी हैं वे जो दयालु+ हैं क्योंकि उन पर दया की जाएगी। मत्ती 9:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसलिए जाओ और इस बात का मतलब सीखो, ‘मैं बलिदान नहीं चाहता बल्कि यह चाहता हूँ कि तुम दूसरों पर दया करो।’+ क्योंकि मैं धर्मियों को नहीं, पापियों को बुलाने आया हूँ।” याकूब 2:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 क्योंकि जो दया नहीं करता उसका न्याय भी बिना दया के होगा।+ दया, सज़ा पर जीत हासिल करती है।
13 इसलिए जाओ और इस बात का मतलब सीखो, ‘मैं बलिदान नहीं चाहता बल्कि यह चाहता हूँ कि तुम दूसरों पर दया करो।’+ क्योंकि मैं धर्मियों को नहीं, पापियों को बुलाने आया हूँ।”