-
यिर्मयाह 15:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 और अगर वे पूछें, ‘हम कहाँ जाएँ?’ तो उनसे कहना, ‘यहोवा कहता है,
“जिनके लिए जानलेवा महामारी तय है, वे महामारी के पास जाएँ!
जिनके लिए तलवार तय है, वे तलवार के पास जाएँ!+
जिनके लिए अकाल तय है, वे अकाल के पास जाएँ!
जिनके लिए बँधुआई तय है, वे बँधुआई में जाएँ!”’+
3 यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं उन पर चार कहर ढाऊँगा:*+ घात करने के लिए तलवार, उनकी लाशें घसीटकर ले जाने के लिए कुत्ते और उन्हें खा जाने और नाश करने के लिए आकाश के पक्षी और धरती के जानवर।+
-