मत्ती 24:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 तब लोग तुम पर ज़ुल्म करने के लिए तुम्हें पकड़वाएँगे+ और तुम्हें मार डालेंगे+ और मेरे नाम की वजह से सब राष्ट्रों के लोग तुमसे नफरत करेंगे।+ प्रेषितों 9:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मगर शाऊल पर अब भी प्रभु के चेलों को धमकाने और मार डालने का जुनून सवार था।+ इसलिए वह महायाजक के पास गया 2 कुरिंथियों 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 भाइयो, हम नहीं चाहते कि तुम इस बात से अनजान रहो कि हमने एशिया प्रांत में कैसी मुसीबत झेली थी।+ हम इतनी तकलीफों से गुज़रे कि उन्हें सहना हमारी बरदाश्त से बाहर था। हमें तो लगा कि हम शायद ज़िंदा ही नहीं बचेंगे।+
9 तब लोग तुम पर ज़ुल्म करने के लिए तुम्हें पकड़वाएँगे+ और तुम्हें मार डालेंगे+ और मेरे नाम की वजह से सब राष्ट्रों के लोग तुमसे नफरत करेंगे।+
9 मगर शाऊल पर अब भी प्रभु के चेलों को धमकाने और मार डालने का जुनून सवार था।+ इसलिए वह महायाजक के पास गया
8 भाइयो, हम नहीं चाहते कि तुम इस बात से अनजान रहो कि हमने एशिया प्रांत में कैसी मुसीबत झेली थी।+ हम इतनी तकलीफों से गुज़रे कि उन्हें सहना हमारी बरदाश्त से बाहर था। हमें तो लगा कि हम शायद ज़िंदा ही नहीं बचेंगे।+