1 इतिहास 21:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 फिर शैतान* इसराएल के खिलाफ उठा और उसने दाविद को इसराएलियों की गिनती लेने के लिए उकसाया।+ अय्यूब 1:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 अब वह दिन आया जब सच्चे परमेश्वर के बेटे*+ उसके सामने इकट्ठा हुए।+ शैतान*+ भी उनके बीच यहोवा के सामने आया।+ जकरयाह 3:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 यहोवा के स्वर्गदूत ने शैतान से कहा, “हे शैतान, यहोवा तुझे डाँटे!+ हाँ, यहोवा जिसने यरूशलेम को चुना है,+ वही तुझे डाँटे। क्या यह आदमी जलते हुए लट्ठे जैसा नहीं जिसे आग से निकाला गया हो?” मत्ती 4:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+ यूहन्ना 13:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 यहूदा ने टुकड़ा लिया और इसके बाद शैतान उसमें समा गया।+ इसलिए यीशु ने उससे कहा, “जो तू कर रहा है, उसे फौरन कर।” रोमियों 16:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 शांति देनेवाला परमेश्वर बहुत जल्द शैतान को तुम्हारे पैरों तले कुचल देगा।+ हमारे प्रभु यीशु की महा-कृपा तुम पर बनी रहे। 2 थिस्सलुनीकियों 2:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मगर उस पापी का मौजूद होना शैतान की तरफ से है।+ वह पापी हर तरह के शक्तिशाली काम, झूठे चिन्ह और चमत्कार+
6 अब वह दिन आया जब सच्चे परमेश्वर के बेटे*+ उसके सामने इकट्ठा हुए।+ शैतान*+ भी उनके बीच यहोवा के सामने आया।+
2 यहोवा के स्वर्गदूत ने शैतान से कहा, “हे शैतान, यहोवा तुझे डाँटे!+ हाँ, यहोवा जिसने यरूशलेम को चुना है,+ वही तुझे डाँटे। क्या यह आदमी जलते हुए लट्ठे जैसा नहीं जिसे आग से निकाला गया हो?”
10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+
27 यहूदा ने टुकड़ा लिया और इसके बाद शैतान उसमें समा गया।+ इसलिए यीशु ने उससे कहा, “जो तू कर रहा है, उसे फौरन कर।”
20 शांति देनेवाला परमेश्वर बहुत जल्द शैतान को तुम्हारे पैरों तले कुचल देगा।+ हमारे प्रभु यीशु की महा-कृपा तुम पर बनी रहे।
9 मगर उस पापी का मौजूद होना शैतान की तरफ से है।+ वह पापी हर तरह के शक्तिशाली काम, झूठे चिन्ह और चमत्कार+