जकरयाह 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर उसने मुझे महायाजक यहोशू+ दिखाया, जो यहोवा के स्वर्गदूत के सामने खड़ा है। और यहोशू के दायीं तरफ शैतान+ उसका विरोध करने के लिए खड़ा है। मत्ती 4:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तब परमेश्वर की पवित्र शक्ति यीशु को वीराने में ले गयी। वहाँ शैतान* ने उसे फुसलाने की कोशिश की।+ मत्ती 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तब फुसलानेवाला+ आया और उसने कहा, “अगर तू परमेश्वर का एक बेटा है, तो इन पत्थरों से बोल कि ये रोटियाँ बन जाएँ।” लूका 22:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 शमौन, शमौन, देख! शैतान ने तुम लोगों को गेहूँ की तरह फटकने की माँग की है।+ यूहन्ना 13:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 शाम का खाना चल रहा था और शैतान, शमौन के बेटे यहूदा इस्करियोती के दिल में यह बात डाल चुका था+ कि वह यीशु को पकड़वाए।+ प्रकाशितवाक्य 12:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसलिए वह बड़ा भयानक अजगर,+ वही पुराना साँप,+ जो इबलीस+ और शैतान+ कहलाता है और जो सारे जगत* को गुमराह करता है,+ वह नीचे धरती पर फेंक दिया गया+ और उसके दुष्ट स्वर्गदूत भी उसके साथ फेंक दिए गए।
3 फिर उसने मुझे महायाजक यहोशू+ दिखाया, जो यहोवा के स्वर्गदूत के सामने खड़ा है। और यहोशू के दायीं तरफ शैतान+ उसका विरोध करने के लिए खड़ा है।
3 तब फुसलानेवाला+ आया और उसने कहा, “अगर तू परमेश्वर का एक बेटा है, तो इन पत्थरों से बोल कि ये रोटियाँ बन जाएँ।”
2 शाम का खाना चल रहा था और शैतान, शमौन के बेटे यहूदा इस्करियोती के दिल में यह बात डाल चुका था+ कि वह यीशु को पकड़वाए।+
9 इसलिए वह बड़ा भयानक अजगर,+ वही पुराना साँप,+ जो इबलीस+ और शैतान+ कहलाता है और जो सारे जगत* को गुमराह करता है,+ वह नीचे धरती पर फेंक दिया गया+ और उसके दुष्ट स्वर्गदूत भी उसके साथ फेंक दिए गए।