-
प्रकाशितवाक्य 19:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 इसके बाद मैंने स्वर्ग में ऐसी आवाज़ सुनी जो एक बड़ी भीड़ की ज़ोरदार आवाज़ जैसी थी। वे कह रहे थे, “याह की तारीफ करो!*+ हमारा परमेश्वर हमारा उद्धारकर्ता है, महिमा और शक्ति उसी की है, 2 क्योंकि उसके फैसले नेक और सच्चे हैं।+ उसने उस बड़ी वेश्या को सज़ा दी है जिसने अपने नाजायज़ यौन-संबंधों* से धरती को भ्रष्ट कर दिया था। परमेश्वर ने अपने दासों के खून का बदला उससे लिया है।”+
-