29 मैं जानता हूँ कि मेरे जाने के बाद अत्याचारी भेड़िए तुम्हारे बीच घुस आएँगे+ और झुंड के साथ कोमलता से पेश नहीं आएँगे 30 और तुम्हारे ही बीच में से ऐसे आदमी उठ खड़े होंगे जो चेलों को अपने पीछे खींच लेने के लिए टेढ़ी-मेढ़ी बातें कहेंगे।+
4प्यारे भाइयो, ऐसे हर संदेश को सच मत मान लेना जो लगता है कि ईश्वर-प्रेरणा से मिला है।+ मगर उसे परखना कि वह सचमुच परमेश्वर की तरफ से है या नहीं,+ क्योंकि दुनिया में बहुत-से झूठे भविष्यवक्ता निकल पड़े हैं।+