मत्ती 24:42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 42 इसलिए जागते रहो क्योंकि तुम नहीं जानते कि तुम्हारा प्रभु किस दिन आ रहा है।+ लूका 12:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 सुखी होंगे वे दास जिनका मालिक आने पर उन्हें जागा हुआ पाएगा! मैं तुमसे सच कहता हूँ, वह खुद उनकी सेवा करने के लिए अपनी कमर कसेगा और कहेगा कि वे खाने के लिए बैठें* और पास खड़े होकर उनकी सेवा करेगा। लूका 12:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 लेकिन यह जान लो कि अगर घर के मालिक को पता होता कि चोर किस वक्त आनेवाला है, तो वह जागता रहता और अपने घर में सेंध नहीं लगने देता।+
37 सुखी होंगे वे दास जिनका मालिक आने पर उन्हें जागा हुआ पाएगा! मैं तुमसे सच कहता हूँ, वह खुद उनकी सेवा करने के लिए अपनी कमर कसेगा और कहेगा कि वे खाने के लिए बैठें* और पास खड़े होकर उनकी सेवा करेगा।
39 लेकिन यह जान लो कि अगर घर के मालिक को पता होता कि चोर किस वक्त आनेवाला है, तो वह जागता रहता और अपने घर में सेंध नहीं लगने देता।+