लैव्यव्यवस्था 8:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 आखिर में उसने अभिषेक का थोड़ा-सा तेल लिया और हारून के सिर पर उँडेलकर उसका अभिषेक किया ताकि उसे पवित्र ठहराए।+ लैव्यव्यवस्था 21:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 जो याजक अपने भाइयों में से महायाजक चुना जाता है, उसे किसी की भी मौत पर अपने बाल बिखरे हुए नहीं रखने चाहिए और न ही अपनी पोशाक फाड़नी चाहिए,+ क्योंकि उसके सिर पर अभिषेक का तेल उँडेला गया है+ और उसे याजकपद सौंपा गया है* ताकि वह याजक की पोशाक+ पहने।
12 आखिर में उसने अभिषेक का थोड़ा-सा तेल लिया और हारून के सिर पर उँडेलकर उसका अभिषेक किया ताकि उसे पवित्र ठहराए।+
10 जो याजक अपने भाइयों में से महायाजक चुना जाता है, उसे किसी की भी मौत पर अपने बाल बिखरे हुए नहीं रखने चाहिए और न ही अपनी पोशाक फाड़नी चाहिए,+ क्योंकि उसके सिर पर अभिषेक का तेल उँडेला गया है+ और उसे याजकपद सौंपा गया है* ताकि वह याजक की पोशाक+ पहने।