लैव्यव्यवस्था 2:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 अगर तुम यहोवा के लिए पकी हुई पहली फसल में से अनाज का चढ़ावा देना चाहते हो तो अनाज के नए दाने* लाकर देना। उन दानों को तुम आग में भूनना और दरदरा कूटकर उनका चढ़ावा चढ़ाना। यह पकी हुई पहली फसल में से अनाज का चढ़ावा है।+ व्यवस्थाविवरण 18:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 तुम अपने पहले फल में से अनाज, नयी दाख-मदिरा, तेल और अपनी भेड़ों का कतरा हुआ पहला ऊन उन्हें देना।+
14 अगर तुम यहोवा के लिए पकी हुई पहली फसल में से अनाज का चढ़ावा देना चाहते हो तो अनाज के नए दाने* लाकर देना। उन दानों को तुम आग में भूनना और दरदरा कूटकर उनका चढ़ावा चढ़ाना। यह पकी हुई पहली फसल में से अनाज का चढ़ावा है।+