33 हमने वहाँ नफिलीम को भी देखा, हाँ, अनाकियों+ को जो नफिलीम के वंशज हैं। उनके सामने तो हम टिड्डियाँ लग रहे थे और वे भी ज़रूर हमें टिड्डी ही समझते होंगे।”
21 उस समय यहोशू ने पहाड़ी प्रदेश, हेब्रोन, दबीर, अनाब और यहूदा और इसराएल के पहाड़ी प्रदेशों से अनाकियों का सफाया कर दिया।+ यहोशू ने उन्हें और उनके शहरों को पूरी तरह नाश कर दिया।+