20 लेवी गोत्र में कहातियों के बाकी घरानों के लिए चिट्ठियाँ डाली गयीं और उन्हें एप्रैम गोत्र के इलाके में से शहर दिए गए। 21 इसराएलियों ने उन्हें एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में शेकेम और उसके चरागाह दिए। शेकेम+ खून के दोषी इंसान के लिए शरण नगर था।+ इसके अलावा उन्हें गेजेर+ और उसके चरागाह,