55 लेकिन अगर तुम उस देश के लोगों को वहाँ से नहीं भगाओगे+ और उन्हें अपने बीच रहने दोगे, तो वे तुम्हारी आँखों की किरकिरी बन जाएँगे और काँटा बनकर तुम्हें चुभते रहेंगे और तुम पर ज़ुल्म करते रहेंगे।+
2 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें तुम्हारे हाथ में कर देगा और तुम उन्हें हरा दोगे।+ तुम उन्हें हर हाल में नाश कर देना।+ तुम उनके साथ कोई भी करार न करना, न ही उन पर तरस खाना।+