-
व्यवस्थाविवरण 20:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
16 मगर जो शहर तुम्हारे आस-पास की जातियों के हैं और तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें विरासत में दे रहा है, वहाँ तुम किसी को भी ज़िंदा मत छोड़ना।+ 17 तुम वहाँ रहनेवाले हित्तियों, एमोरियों, कनानियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों को पूरी तरह नाश कर देना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है
-
-
यहोशू 23:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 लेकिन अगर तुम परमेश्वर को छोड़ दोगे और उन राष्ट्रों के लोगों से मिल जाओगे जो तुम्हारे बीच रह गए हैं,+ उनसे शादी करके रिश्तेदारी करोगे+ और मेल-जोल रखोगे 13 तो जान लो, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा इन राष्ट्रों को तुम्हारे लिए फिर नहीं खदेड़ेगा।+ वे तुम्हारे लिए फंदा और जाल बन जाएँगे। वे तब तक तुम्हारी पीठ पर कोड़ों की तरह बरसेंगे+ और तुम्हारी आँखों में काँटों की तरह चुभेंगे, जब तक कि तुम इस बढ़िया देश से मिट नहीं जाते जिसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें दिया है।
-