47 लेकिन दान का इलाका उनके लिए कम पड़ रहा था।+ इसलिए उन्होंने जाकर लेशेम+ पर हमला बोला और उसके लोगों को तलवार से मार डाला। फिर उन्होंने उस पर कब्ज़ा किया और उसमें बस गए। उन्होंने लेशेम का नाम बदलकर दान रखा जो उनके पुरखे का नाम था।+ 48 ये शहर और उनकी बस्तियाँ दान गोत्र के सारे घरानों की विरासत थीं।