47 लेकिन दान का इलाका उनके लिए कम पड़ रहा था।+ इसलिए उन्होंने जाकर लेशेम+ पर हमला बोला और उसके लोगों को तलवार से मार डाला। फिर उन्होंने उस पर कब्ज़ा किया और उसमें बस गए। उन्होंने लेशेम का नाम बदलकर दान रखा जो उनके पुरखे का नाम था।+
18उन दिनों इसराएल में कोई राजा न था।+ इसराएल के गोत्रों के बीच दान के लोगों+ को विरासत में जो ज़मीन दी गयी थी, वह कम पड़ रही थी और वे अपने लिए और जगह ढूँढ़ने लगे।+