2 यहोशू ने यरीहो से कुछ आदमियों को ऐ नाम की जगह+ भेजा, जो बेतेल+ के पूरब में बेत-आवेन के पास थी। उसने उनसे कहा, “जाओ, जाकर उस जगह की जासूसी करो।” तब उन्होंने जाकर ऐ शहर की जासूसी की।
11 पहली चिट्ठी बिन्यामीन गोत्र के नाम निकली। उनके घरानों को जो इलाका दिया गया, वह यहूदा+ और यूसुफ के इलाकों के बीच पड़ता था।+12 उनकी उत्तरी सरहद यरदन से शुरू होती थी और यरीहो+ की उत्तरी ढलान से होते हुए पश्चिम की तरफ ऊपर पहाड़ पर निकलती थी। फिर बेत-आवेन+ के पास वीराने को जाती थी।