2 बीते समय में जब शाऊल हमारा राजा था, तब तू ही लड़ाइयों में इसराएल की अगुवाई करता था।+ यहोवा ने तुझसे कहा था, ‘तू एक चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इसराएल की देखभाल करेगा और इसराएल का अगुवा बनेगा।’”+
8 तू मेरे सेवक दाविद से कहना, ‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैं तुझे चरागाहों से ले आया था जहाँ तू भेड़ों की देखभाल करता था+ और तुझे अपनी प्रजा इसराएल का अगुवा बनाया।+
4 इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने मेरे पिता के पूरे घराने में से मुझे ही चुना था ताकि मैं सदा के लिए इसराएल का राजा बनूँ।+ उसने यहूदा को अगुवा चुना था+ और यहूदा के घरानों में से मेरे पिता का घराना चुना+ और मेरे पिता के बेटों में से मुझी को पूरे इसराएल का राजा बनने के लिए मंज़ूर किया।+