उत्पत्ति 49:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+ 1 इतिहास 5:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 हालाँकि यहूदा+ अपने भाइयों से ज़्यादा महान था और उसी के वंश से वह आया जो अगुवा होता,+ फिर भी पहलौठे का हक यूसुफ का था। भजन 60:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 मनश्शे मेरा है, गिलाद भी मेरा है,+एप्रैम मेरे सिर का टोप है,यहूदा मेरे लिए हाकिम की लाठी है।+
10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+
2 हालाँकि यहूदा+ अपने भाइयों से ज़्यादा महान था और उसी के वंश से वह आया जो अगुवा होता,+ फिर भी पहलौठे का हक यूसुफ का था।