14 मगर अब तेरा राज कायम नहीं रहेगा।+ यहोवा अपने लिए एक ऐसा आदमी ढूँढ़ लेगा जो उसके दिल को भाता है+ और यहोवा उसे अपने लोगों का अगुवा ठहराएगा+ क्योंकि तूने यहोवा की आज्ञा नहीं मानी।”+
13 तब शमूएल ने तेल-भरा सींग+ लेकर उस लड़के के भाइयों के सामने उसका अभिषेक किया। उस दिन से यहोवा की पवित्र शक्ति दाविद पर काम करने लगी।+ बाद में शमूएल उठा और रामाह+ लौट गया।