38 तब याजक सादोक, भविष्यवक्ता नातान, यहोयादा के बेटे बनायाह+ और करेती और पलेती लोगों+ ने सुलैमान को राजा दाविद के खच्चर पर बिठाया+ और उसे नीचे गीहोन+ ले गए।
16 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं पलिश्तियों के खिलाफ हाथ बढ़ाने जा रहा हूँ+ और मैं करेती लोगों को काट डालूँगा+ और समुद्र-तट के बचे हुए निवासियों को नाश कर दूँगा।+