-
1 इतिहास 21:8-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 तब दाविद ने सच्चे परमेश्वर से कहा, “मैंने लोगों की गिनती लेकर बहुत बड़ा पाप किया है।+ दया करके अपने सेवक को माफ कर दे।+ मैंने बड़ी मूर्खता का काम किया है।”+ 9 तब यहोवा ने दाविद के दर्शी गाद+ से कहा, 10 “दाविद के पास जा और उससे कह, ‘यहोवा तुझसे कहता है, “मैं तुझे तीन तरह के कहर बताता हूँ। तू चुन ले कि मैं तुझ पर कौन-सा कहर ढाऊँ।”’” 11 तब गाद ने दाविद के पास जाकर कहा, “यहोवा ने कहा है, ‘तू चुन ले कि तुझ पर कौन-सा कहर ढाया जाए। 12 तेरे देश पर तीन साल तक अकाल पड़े+ या तीन महीने तक तेरे दुश्मनों की तलवार तुझ पर चलती रहे और तुझे नाश करती रहे+ या तीन दिन तक तेरे देश पर यहोवा की तलवार चले यानी महामारी फैले+ और यहोवा का स्वर्गदूत इसराएल के पूरे इलाके को उजाड़ दे?’+ सोचकर बता कि मैं अपने भेजनेवाले को क्या जवाब दूँ।” 13 दाविद ने गाद से कहा, “मैं बड़े संकट में हूँ। अच्छा है कि मैं यहोवा ही के हाथ पड़ जाऊँ क्योंकि वह बड़ा दयालु है।+ मगर मुझे इंसान के हाथ न पड़ने दे।”+
-