23 तुम्हारे ऊपर का आसमान ताँबे की तरह बन जाएगा और तुम्हारे नीचे की ज़मीन लोहे जैसी हो जाएगी।+24 यहोवा आकाश से तुम्हारे देश पर तब तक धूल-मिट्टी बरसाता रहेगा जब तक कि तुम मिट नहीं जाते।
8एलीशा ने उस औरत से, जिसके बेटे को उसने ज़िंदा किया था,+ कहा, “तू अपने घराने के साथ यह देश छोड़कर जा और जहाँ कहीं तू रह सकती है वहाँ परदेसी की तरह रह, क्योंकि यहोवा ने कहा है कि इस देश में सात साल तक अकाल पड़ेगा।”+
13 “इंसान के बेटे, अगर एक देश मुझसे विश्वासघात करके मेरे खिलाफ पाप करे तो मैं उसके खिलाफ अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसकी खाने-पीने की चीज़ों का भंडार नष्ट कर दूँगा।*+ मैं देश में अकाल भेजूँगा+ और इंसान और जानवर, दोनों को वहाँ से मिटा दूँगा।”+