-
2 राजा 22:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 “महायाजक हिलकियाह+ के पास जा और उससे कह कि वह यहोवा के भवन से सारा पैसा निकाले जो लोगों ने दान में दिया है+ और जिसे दरबानों ने इकट्ठा किया है।+ 5 उन्हें बताना कि वह पैसा उन आदमियों को दें जिन्हें यहोवा के भवन में काम की निगरानी सौंपी गयी है। फिर निगरानी करनेवाले पैसा ले जाकर यहोवा के भवन की मरम्मत करनेवाले+ 6 कारीगरों, राजगीरों और राजमिस्त्रियों को देंगे। वे उस पैसे से भवन की मरम्मत के लिए शहतीरें और गढ़े हुए पत्थर खरीदेंगे।+
-
-
2 इतिहास 24:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 फिर राजा और यहोयादा वह पैसा उन आदमियों को देते जो यहोवा के भवन के काम की देखरेख करते थे। और काम की देखरेख करनेवाले पैसे से यहोवा के भवन की मरम्मत करने के लिए पत्थर काटनेवालों और कारीगरों को काम पर लगाते थे।+ साथ ही, वे लोहे और ताँबे का काम करनेवालों को भी यहोवा के भवन की मरम्मत करने के लिए लगाते थे।
-