26 यहोवा ने देखा था कि इसराएल पर कैसा घोर अत्याचार हो रहा है।+ इसराएल की मदद करनेवाला कोई नहीं था। यहाँ तक कि लाचार या गरीब लोग भी नहीं रह गए थे। 27 मगर यहोवा ने वादा किया था कि वह धरती से इसराएल का नाम नहीं मिटने देगा।+ इसलिए उसने यहोआश के बेटे यारोबाम के ज़रिए इसराएल को बचाया।+