4 कुछ समय बाद यहोआहाज ने यहोवा से रहम की भीख माँगी और यहोवा ने उसकी बिनती सुनी, क्योंकि उसने देखा था कि सीरिया का राजा इसराएल पर कैसे-कैसे अत्याचार कर रहा है।+ 5 इसलिए यहोवा ने इसराएल को एक बचानेवाला दिया+ जिसने उसे सीरिया के चंगुल से छुड़ाया। अब इसराएली पहले की तरह अपने घरों में रहने लगे।