होशे 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 तब यहोवा ने होशे से कहा, “तू इस लड़के का नाम यिजरेल* रख क्योंकि यिजरेल में जो खून की नदियाँ बहायी गयी थीं, उसके लिए मैं कुछ समय बाद येहू के घराने से हिसाब माँगूँगा+ और इसराएल के राज का अंत कर दूँगा।+ आमोस 7:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 इसहाक की ऊँची जगह+ उजाड़ दी जाएँगी और इसराएल के पवित्र-स्थान तहस-नहस कर दिए जाएँगे।+ मैं एक तलवार लिए यारोबाम के घराने पर हमला करूँगा।”+
4 तब यहोवा ने होशे से कहा, “तू इस लड़के का नाम यिजरेल* रख क्योंकि यिजरेल में जो खून की नदियाँ बहायी गयी थीं, उसके लिए मैं कुछ समय बाद येहू के घराने से हिसाब माँगूँगा+ और इसराएल के राज का अंत कर दूँगा।+
9 इसहाक की ऊँची जगह+ उजाड़ दी जाएँगी और इसराएल के पवित्र-स्थान तहस-नहस कर दिए जाएँगे।+ मैं एक तलवार लिए यारोबाम के घराने पर हमला करूँगा।”+