2 राजा 15:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 जब यहूदा में अजरयाह+ के राज का 38वाँ साल चल रहा था, तब इसराएल के सामरिया में यारोबाम का बेटा जकरयाह+ राजा बना। जकरयाह ने छ: महीने राज किया। 2 राजा 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 फिर याबेश के बेटे शल्लूम ने जकरयाह के खिलाफ साज़िश रची और उसे यिबलाम+ में मार डाला।+ उसका कत्ल करने के बाद वह खुद राजा बन गया। होशे 13:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 सामरिया को दोषी ठहराया जाएगा+ क्योंकि उसने अपने परमेश्वर से बगावत की है।+ वे तलवार से मारे जाएँगे,+उनके बच्चों को पटक-पटककर मार डाला जाएगाऔर उनकी गर्भवती औरतों का पेट चीर दिया जाएगा।”
8 जब यहूदा में अजरयाह+ के राज का 38वाँ साल चल रहा था, तब इसराएल के सामरिया में यारोबाम का बेटा जकरयाह+ राजा बना। जकरयाह ने छ: महीने राज किया।
10 फिर याबेश के बेटे शल्लूम ने जकरयाह के खिलाफ साज़िश रची और उसे यिबलाम+ में मार डाला।+ उसका कत्ल करने के बाद वह खुद राजा बन गया।
16 सामरिया को दोषी ठहराया जाएगा+ क्योंकि उसने अपने परमेश्वर से बगावत की है।+ वे तलवार से मारे जाएँगे,+उनके बच्चों को पटक-पटककर मार डाला जाएगाऔर उनकी गर्भवती औरतों का पेट चीर दिया जाएगा।”