8एलीशा ने उस औरत से, जिसके बेटे को उसने ज़िंदा किया था,+ कहा, “तू अपने घराने के साथ यह देश छोड़कर जा और जहाँ कहीं तू रह सकती है वहाँ परदेसी की तरह रह, क्योंकि यहोवा ने कहा है कि इस देश में सात साल तक अकाल पड़ेगा।”+
5 और गेहजी जब राजा को सुना रहा था कि एलीशा ने कैसे एक मरे हुए लड़के को ज़िंदा किया,+ तो उसी वक्त वह औरत वहाँ पहुँची। वह राजा से अपने घर और खेत के लिए फरियाद करने लगी।+ उसे देखते ही गेहजी ने कहा, “मेरे मालिक राजा, यही वह औरत है और यही उसका लड़का है जिसे एलीशा ने ज़िंदा किया था।”