-
मत्ती 6:28, 29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
28 तुम यह चिंता क्यों करते हो कि तुम्हारे पास पहनने के लिए कपड़े कहाँ से आएँगे? मैदान में उगनेवाले सोसन के फूलों से सबक सीखो, वे कैसे बढ़ते हैं; वे न तो कड़ी मज़दूरी करते हैं न ही सूत कातते हैं। 29 मगर मैं तुमसे कहता हूँ कि सुलैमान+ भी जब अपने पूरे वैभव में था, तो इनमें से किसी एक की तरह भी सज-धज न सका।
-