-
उत्पत्ति 18:23-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
23 तब अब्राहम ने परमेश्वर के पास जाकर उससे पूछा, “क्या तू दुष्टों के साथ-साथ नेक लोगों को भी मिटा देगा?+ 24 मान लो उस शहर में 50 नेक लोग हैं। क्या तब भी तू उसका नाश कर देगा? क्या तू उन 50 की खातिर उस जगह को नहीं बख्शेगा? 25 तू दुष्ट के साथ-साथ नेक जन को मार डालने की कभी सोच भी नहीं सकता।+ तू दोनों को एक ही सिला दे, यह कभी नहीं हो सकता।+ क्या सारी दुनिया का न्याय करनेवाला कभी अन्याय कर सकता है?”+
-
-
1 राजा 14:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
14 उसी दौरान यारोबाम का बेटा अबियाह बीमार पड़ गया।
-
-
1 राजा 14:13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 उसके लिए पूरा इसराएल मातम मनाएगा और उसे दफनाएगा। यारोबाम के परिवार में से सिर्फ उसी को कब्र में दफनाया जाएगा, क्योंकि यारोबाम के परिवार में से सिर्फ उसी में इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कुछ अच्छाई पायी है।
-
-
2 इतिहास 19:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
2 तब हनानी+ दर्शी का बेटा येहू+ राजा यहोशापात से मिलने आया और उससे कहा, “क्या तुझे एक दुष्ट की मदद करनी चाहिए+ और उन लोगों से प्यार करना चाहिए जो यहोवा से नफरत करते हैं?+ इसलिए यहोवा का क्रोध तुझ पर भड़क उठा है। 3 फिर भी तुझमें कुछ अच्छाइयाँ पायी गयी हैं+ क्योंकि तूने देश से पूजा-लाठें* निकाल दीं और सच्चे परमेश्वर की खोज करने के लिए अपने दिल को तैयार किया है।”*+
-