1 राजा 8:12, 13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 उस वक्त सुलैमान ने कहा, “यहोवा ने कहा था कि वह घने बादलों में निवास करेगा।+ 13 मैं तेरे लिए एक शानदार भवन, एक मज़बूत भवन बनाने में कामयाब हो गया ताकि तू सदा इसमें निवास करे।”+ भजन 48:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 दूर उत्तर में शान से खड़ा सिय्योन पहाड़ है,यह महाराजाधिराज का नगर है,+आसमान छूता यह नगर क्या ही सुंदर है!सारी धरती के लिए हर्ष का कारण है।+ भजन 132:13, 14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 क्योंकि यहोवा ने सिय्योन को चुना है,+उसे अपना निवास बनाना चाहा+ और कहा: 14 “यह सदा के लिए मेरे विश्राम की जगह होगी,मैं यहाँ निवास करूँगा+ क्योंकि मैं यही चाहता हूँ।
12 उस वक्त सुलैमान ने कहा, “यहोवा ने कहा था कि वह घने बादलों में निवास करेगा।+ 13 मैं तेरे लिए एक शानदार भवन, एक मज़बूत भवन बनाने में कामयाब हो गया ताकि तू सदा इसमें निवास करे।”+
2 दूर उत्तर में शान से खड़ा सिय्योन पहाड़ है,यह महाराजाधिराज का नगर है,+आसमान छूता यह नगर क्या ही सुंदर है!सारी धरती के लिए हर्ष का कारण है।+
13 क्योंकि यहोवा ने सिय्योन को चुना है,+उसे अपना निवास बनाना चाहा+ और कहा: 14 “यह सदा के लिए मेरे विश्राम की जगह होगी,मैं यहाँ निवास करूँगा+ क्योंकि मैं यही चाहता हूँ।