यशायाह 21:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 मुझे एक भयानक दर्शन दिखाया गया: दगाबाज़ नगरी दगा दे रही है,नाश करनेवाली नगरी नाश कर रही है। हे एलाम, उस पर चढ़ाई कर! हे मादै, उसे घेर ले!+ उस नगरी ने जो-जो दुख दिए हैं, उन्हें मैं दूर कर दूँगा।+ यिर्मयाह 50:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 मैं उत्तर से बड़े-बड़े राष्ट्रों से मिलकर बनी एक सेना को उभार रहा हूँ,उसे बैबिलोन पर हमला करने के लिए ला रहा हूँ।+ वे दल बाँधकर उस पर हमला करेंगे। वहाँ से वह कब्ज़ा कर ली जाएगी। उनके तीर एक योद्धा के तीर जैसे हैं,जो माँ-बाप से उनके बच्चे छीन लेते हैं।+ वे कभी निशाने से नहीं चूकते। यिर्मयाह 51:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 “अपने तीरों को तेज़ करो,+ गोलाकार ढालें उठाओ।* यहोवा ने मादियों के राजाओं के मन को उकसाया है,+क्योंकि उसने बैबिलोन को तबाह करने की ठान ली है। यहोवा बदला ले रहा है, अपने मंदिर के लिए बदला ले रहा है। दानियेल 5:30, 31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 30 उसी रात कसदी राजा बेलशस्सर मार डाला गया।+ 31 और उसका राज्य मादी दारा+ को मिल गया। दारा करीब 62 साल का था।
2 मुझे एक भयानक दर्शन दिखाया गया: दगाबाज़ नगरी दगा दे रही है,नाश करनेवाली नगरी नाश कर रही है। हे एलाम, उस पर चढ़ाई कर! हे मादै, उसे घेर ले!+ उस नगरी ने जो-जो दुख दिए हैं, उन्हें मैं दूर कर दूँगा।+
9 मैं उत्तर से बड़े-बड़े राष्ट्रों से मिलकर बनी एक सेना को उभार रहा हूँ,उसे बैबिलोन पर हमला करने के लिए ला रहा हूँ।+ वे दल बाँधकर उस पर हमला करेंगे। वहाँ से वह कब्ज़ा कर ली जाएगी। उनके तीर एक योद्धा के तीर जैसे हैं,जो माँ-बाप से उनके बच्चे छीन लेते हैं।+ वे कभी निशाने से नहीं चूकते।
11 “अपने तीरों को तेज़ करो,+ गोलाकार ढालें उठाओ।* यहोवा ने मादियों के राजाओं के मन को उकसाया है,+क्योंकि उसने बैबिलोन को तबाह करने की ठान ली है। यहोवा बदला ले रहा है, अपने मंदिर के लिए बदला ले रहा है।
30 उसी रात कसदी राजा बेलशस्सर मार डाला गया।+ 31 और उसका राज्य मादी दारा+ को मिल गया। दारा करीब 62 साल का था।