-
यशायाह 34:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 हाँ, यहोवा की तलवार खून से, चरबी से तर होगी,+
मेढ़ों और बकरों के खून से सनी होगी,
मेढ़ों के गुरदे की चरबी से ढकी होगी।
क्योंकि यहोवा बोसरा में बलिदान चढ़ाएगा
और एदोम में बहुतों का खून बहाया जाएगा।+
7 जंगली साँड़ भी उनके साथ नाश होने आएँगे,
बैल भी हट्टे-कट्टे बैलों के साथ आएँगे,
उनका देश खून से भीग जाएगा,
धूल चरबी से सन जाएगी।”
-