-
गिनती 16:39, 40पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
39 तब एलिआज़र याजक ने उन आदमियों के लाए हुए ताँबे के करछे लिए जो भस्म हो गए थे और उन करछों को पीटकर उनसे वेदी मढ़ दी, 40 ठीक जैसे यहोवा ने मूसा के ज़रिए उसे बताया था। यह इसराएलियों के लिए एक यादगार था कि धूप जलाने का अधिकार सिर्फ हारून के वंशजों को है और ऐसा कोई भी इंसान जिसे अधिकार नहीं है,* यहोवा के सामने धूप जलाने की जुर्रत न करे+ और कोरह और उसके साथियों की तरह न बने।+
-
-
यहेजकेल 44:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘लेकिन जहाँ तक सादोक वंश के लेवी याजकों की बात है,+ वे मेरे पास आकर मेरी सेवा करेंगे और मेरे सामने हाज़िर होकर मुझे चरबी और खून अर्पित करेंगे+ क्योंकि जब इसराएली मेरी राह से फिरकर दूर चले गए थे, तब भी ये लेवी मेरे पवित्र-स्थान में अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाते रहे।+ 16 ये लोग ही मेरे पवित्र-स्थान में कदम रखेंगे और मेरी मेज़ के पास आकर मेरी सेवा किया करेंगे+ और मेरी तरफ उनकी जो ज़िम्मेदारी बनती है उसे पूरा करेंगे।+
-